राज अनादकट उर्फ टप्पू ने TMKOC शो को अलविदा कहा था। और अब मालव राज भी अलविदा कह गए।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तक़रीबन 14 साल से डायरेक्शन कर रहे थे।
इस शो से एक के बाद एक लोग समय के साथ एग्जिट ले रहे हैं।
मेकर्स दिशा वकानी (दयाबेन) के छोड़ के जाने के बाद शो की गाड़ी धीरे- धीरे पटरी पर लाने की कोशिश कर ही रहे थे
इस शो में निधि भानुशाली से लेकर गुरुचरण सिंह और शैलेस लोढ़ा तक, सभी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से अपना रास्ता अलग कर लिया
मालव के बाद इस शो से रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली उनकी बीवी प्रिया आहूजा भी जल्द ही शो को गुडबाय बोल सकती हैं।
पता चला है की मालव राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ अनबन हो गई है जिसकी वजह से डायरेक्टर को यह कदम उठाना पड़ा।
पीछे हुए एक इंटरव्यू में खुद मानव ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने आखिरी बार 15 दिसंबर को शूट किया था।
इस जानकारी को और आगे पढ़ने के लिए नीचे Read More बटन पर ओके करे