Bholaa Movie News 2023: अजय देवगन फिल्म ‘भोला’, की शूटिंग हुई खत्म, 30 मार्च को रिलीज होगी

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू की नई मूवी ‘भोला’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है।

ये भी बताया जा रहा है की भोला मूवी 30 मार्च तक रिलीज़ होने की संभावना है।

इस फिल्म के रैप अप की घोषणा, ‘भोला’ मूवी के मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर गुरुवार को दी है।

मेकर्स ने ये भी बताया कि फिल्म भोला अब अपने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।

फिल्म “यू, मी और हम” (2008), “शिवाय” (2016), और “रनवे 34” (2022) को डायरेक्ट करने के बाद, ‘भोला’ बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की एक डायरेक्टर के रूप में ये चौथी फिल्म है।

टी-सीरीज ने गुरुवार को अपने आफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “भोला मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।

इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट टी-सीरीज फिल्म्स, और ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने किया है।

इस जानकारी को और आगे पढ़ने के लिए नीचे Read More बटन पर ओके करे