Contents
Varisu Movie Review: कॉमिडी, एक्शन और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो है विजय की वारिसु
Varisu Movie Review: तेलुगु सुपरस्टार विजय की फिल्म वारिसु (#Varisu) रिलीज़ हो चुकी है। विजय के फैंस बहुत ही दिन से वारिसु मूवी रिलीज़ ( Varisu Movie Release ) होने का इंतजार कर रहे थे। वैसे तो मूवी कैसी है कितना कलेक्शन करने वाली है ये तो शुरुआत में ही पता चल जाता है। और कलेक्शन से ही पता चलता है की मूवी कितने दिन तक टिकने वाली है।
- फिल्म : वारिसु
- ऐक्टर : थलापति विजय, रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, आर शरत कुमार, जया सुधा
- डायरेक्टर : वमसी पेडीपैली
- जॉनर : ऐक्शन, फैमिली, ड्रामा
- अवधि : 2 घंटा 50 मिनट
Varisu Movie Review – तेलुगु सिनेमा ने बहुत ही बेहतरीन मूवी दी है तेलुगू सिनेमा की पॉपुलर मूवी बाहुबली, पुष्पा और आरआरआर ने पिछले दिनों हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही जबर्दस्त सफलता हासिल की, तो कन्नड़ सिनेमा यश की केजीएफ और कांतारा के हिंदी डब वर्जन ने भी जबर्दस्त कमाई की है।
साउथ सिनेमा की जबरदस्त सफलता को देखते हुए तमिल के फिल्मी सितारे भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम आजमाना चाहते हैं। कुछ समय पहले तमिल सुपरस्टार्स अजीत कुमार की वलीमई, थलापति विजय की बीस्ट और चियान विक्रम की पीएस वन हिंदी में डब होकर रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन ये फिल्में परदे पर कुछ खास नहीं कर पाईं।

लेकिन तमिल के अभिनेताओं की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिशें जारी हैं। कुछ दिन पहले तमिल सिनेमा की पोंगल रिलीज थलापति विजय की वारिसु (#Varisu) को उसके निर्माताओं ने इसकी तमिल रिलीज के दो दिन बाद इस मूवी को हिंदी में रिलीज कर दिया है। तमिल के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई का एक नया रेकॉर्ड बना चुकी वारिसु में विजय ने एक बार फिर से जबरदस्त वापसी की।
खासकर अपनी कुछ समय पहले आई फिल्म बीस्ट के बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाए थे इसके बाद थलापति विजय ऐक्शन, इमोशन, कॉमेडी और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो लेकर फिर से लौटे हैं। #Varisu वारिसु फिल्म में थलापति विजय ने अपने फैंस को फैमिली फर्स्ट का मैसेज दिया है, कि कोई भी फैमिली कभी परफेक्ट नहीं होती, लेकिन फिर भी लाइफ में फैमिली बहुत ही जरूरी होती है।
Varisu Movie Review – फिल्म वारिसु (#Varisu) की कहानी कुछ इस तरह से है कि देश की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी का मालिक राजेंद्रन (एस शरत कुमार) है और उसके तीन बेटे है। राजेंद्रन (एस शरत कुमार) अपने तीनों बेटों को अपने हिसाब जीना सिखाता है और वो चाहता है की उसके तीनो बेटे उसके हिसाब से चले। लेकिन उसका सबसे छोटा बेटा विजय (थलापति विजय) अपने दोनों बड़े भाइयों की तरह अपने पापा के बिजनेस का हिस्सा बनने से इनकार कर देता है। और जब उसको हिस्सा बनने पर मजबूर किता जाता है तो वह घर छोड़कर चला जाता है।

विजय की की मां (जया सुधा) विजय को पापा के साठ साल का होने के मौके अपने पर घर बुलाती है। सात साल के बाद घर लौटा विजय यह सब देखकर हैरान रह जाता है कि उसका परिवार बाहर से भले ही एक दिखता हो, लेकिन उसके जाने के बाद भीतर से बिलकुल बिखर चुका है। उस फैमिली फंक्शन में कुछ ऐसी घटना होती है कि परिवार में हो रही कलह सामने आ जाती है।
विजय वापस लौटना चाहता था, लेकिन जब उसे अपने पापा की जानलेवा बीमारी के बारे में पता लगता है, तो वह घर पर रुककर सब कुछ सही करने की सोच लेता है। विजय किस तरह घर से लेकर बिजनेस तक के दुश्मनों का निपटारा करता है, यह जानने के लिए आपको मूवी थिएटर में जाना होगा। वहा पर आप इस वारिसु मूवी रिव्यु (#Varisu Movie Review) को अच्छे से समझ पाओगे।
Varisu Movie Review – वारिसु फिल्म की यह साधारण सी नजर आने वाली कहानी आप इससे पहले बहुत सारी हिंदी फिल्मों में देख चुके होंगे, लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर वमसी पैडीपल्ली ने इसे बेहद ही खूबसूरती से फिल्मी पर्दे पर उतारा है। वारिसु फिल्म के पहले हाफ में वह आपको अपनी कहानी से इमोशनली जोड़ते हैं और दूसरे हाफ में अभिनेता विजय जबर्दस्त एक्शन में दिखाई देते हैं।

हालांकि पौने तीन घंटे की लंबी इस वारिसु फिल्म को एडिटिंग टेबल पर थोड़ा कसा जा सकता था। लेकिन फिल्म का क्लाईमैक्स वही है, जो इस तरह की फिल्मों में होता है, लेकिन विजय ने एक साथ एक्शन से लेकर इमोशन, कॉमेडी और साथ में रोमांटिक अवतार में आकर फिल्म में और भी जान डाल दी। उन्होंने फिल्म वारिसु में बेहतरीन ऐक्टिंग की है।
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस फिल्मी पर्दे पर बेहद खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन अफसोस कि रश्मिका मंदाना के पास ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं है। एस शरत कुमार ने इस फिल्म में जरूर जोरदार ऐक्टिंग की है, लेकिन जया सुधा का अभिनय भी कमाल है। इस फिल्म में खासकर मां बेटे के सींस आपको इमोशनल कर देते हैं। #Varisu फिल्म आपको हंसाती है, रुलाती है, तो इसके साथ जिंदगी के सबक भी सिखाती है। अगर आप इस नए साल की शुरुआत में साफ सुथरी फैमिली एंटरटेनर फिल्म देखना पसंद करते हैं, और देखना भी चाहते है तो आप वारिसु मूवी (#VarisuMovie) देख सकते है।
इसे भी देखें :
- अर्जुन और तब्बू की ‘कुत्ते’ मूवी का जाने कलेक्शन और बजट
- ईशा की रिवीलिंग ड्रेस की फोटोज देख फैंस हुए मदहोश
- नर्व की बीमारी से हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स जूझ रही हैं
- फिल्मी दुनिया में ही नहीं रियल में भी बहुत बोल्ड हैं ईशा गुप्ता
- बेला हदीद ने बरपाया सर्दी में कहर, प्रिंटेड बिकिनी में बोल्ड फोटोशूट
- किंग खान बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर, कितनी कितने हज़ार करोड़ की है इनकी संपत्ति
- पठान मूवी के बारे में कुछ रोचक (अहम) जानकारियाँ
- पठान की बेहतरीन सफलता का खास कारण क्या है
- हर प्रकार की कोई भी नई मूवी रिलीज के दिन ही डाउनलोड करे
- तापसी पन्नू की नई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का पोस्टर हुआ रिलीज
[…] कॉमिडी, एक्शन और रोमांस का परफेक्ट कॉम… […]
[…] कॉमिडी, एक्शन और रोमांस का परफेक्ट कॉम… […]