Pathan Movie Controversy

Contents

Pathan Movie Controversy: अहमदाबाद में ‘पठान’ के प्रमोशन के दौरान मॉल में घुस कर फ़िल्म का विरोध

Pathan Movie Controversy: अहमदाबाद में पठान मूवी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में बहुत रोस है। पठान मूवी के प्रमोशन के दौरान हुआ हंगामा। अहमदाबाद के मोल में पठान मूवी को लेकर बहुत विरोध हो रहा है।

जानकारी के लिए बतादे की बॉलीवुड किंग खान की नई मूवी पठान को लेकर कार्यकर्त्ता बहुत ही नाराज नजर आ रहे है। नाराजगी इतने हद तक हो गई है की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी के लगे हुए पोस्टर तक फाड़ डाले।

ये बात है अहमदाबाद के अल्फावन मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स की, जहा पर पठान मूवी के पोस्टर लगाए गए थे। इसकी जानकारी बजरंग दल को लगी तो उन्होंने मॉल में घुस कर लगे पठान मूवी के सभी पोस्टर फाड़ दिए। (Pathan Movie Controversy)

गुजरात के अहमदाबाद में कल दिन में शाहरुख खान की फिल्म पठान के प्रमोशन के दौरान बहुत बड़ा हंगामा हो गया। बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता अहमदाबाद के अल्फावन मॉल में घुस आए और यहां थिएयर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान के सभी पोस्टर भी फाड़ डाले। उन्होंने पठान फिल्म को रिलीज नहीं करने की धमकी भी दी।

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के अल्फावन मॉल में स्थित मल्टीप्लेक्स में ‘पठान’ फिल्म के पोस्टर लगाए गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉल में पठान फिल्म का विरोध प्रदर्शन करे रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तक़रीबन पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। (Pathan Movie Controversy)

वहीं पर, विहिप ने एक वीडियो शेयर किया है, की जिसके अंदर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मॉल में नारेबाजी करते और साथ में पठान मूवी के पोस्टर फाड़ते हुए देखा जा सकता है। बता दें की, ‘पठान’ के गाने पर चल रहे विवाद के बाद वीएचपी ने धमकी दी थी कि वह गुजरातके अंदर कहीं भी फिल्म पठान की स्क्रीनिंग नहीं होने देगी।

विहिप का कहना नहीं होने देंगे गुजरात में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग

विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर गुजरात के अंदर ‘पठान’ की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे। अहमदाबाद में फिल्म पठान की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन को राज्य भर के सभी थिएटर के मालिकों को एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए। उन्हें अपने थिएटर या मल्टीप्लेक्स में फिल्म पठान को रिलीज करने से दूर रहना चाहिए। (Pathan Movie Controversy)

पठान मूवी को लेकर क्या है विवाद

पठान मूवी के अंदर कुछ दिन पहले एक गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ किया गया था, और इस गाने के अंदर दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहिनी हुई है। और इस बिकिनी के रंग को लेकर ही विवाद खड़ा हो गया।

बहुत सारे संगठनों ने भी इसका खूब विरोध किया। और उन्होंने ये भी कहा की ये हमारे भगवा रंग का अपमान है, जो असहनीय है।

जानकारी के लिए बतादे की बॉलीवुड के सुपरस्टार की फिल्म पठान 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। (Pathan Movie Controversy)