Pathaan Trailer Action Movie Scenes

Contents

Pathaan Trailer Action Movie Scenes: पठान फिल्म को पांच एक्शन ने बनाया खास, जिसे देखकर सब का दिमाग हिल जायेगा

Pathaan Trailer Action Movie Scenes: आज की इस न्यूज़ में हम पठान मूवी को बहुत ही ख़ास बनाने वाले एक्शन सीन के बारे में जानेंगे। की कोनसे ऐसे पांच एक्शन सीन है जो पठान मूवी को और भी बेहतरीन बनाते है।

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का ट्रेलर उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। पठान फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। और इसी को लेकर आज हम आपको इस पोस्ट में ट्रेलर के पांच धमाकेदार एक्शन सीन्स के बारे में बताएंगे।

मंगलवार के दिन शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के द्वारा अभिनीत फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पठान फिल्म के इस एक्शन पैक्ड ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन सीन्स के साथ आपको जबरदस्त डायलॉग भी सुनने को मिल रहे हैं।

लेकिन आप सब हैरान हो जाएंगे जब आप इनके धमाकेदार एक्शन सीन को देखोगे तब। ये ऐसे सीन है जिन्हे देखकर आपका दिमाग भी काम करना बंद कर सकता है।

जाने कौनसे है वो पांच एक्शन सीन

Pathaan Trailer Action Movie Scenes
Pathaan Trailer Action Movie Scenes

1. एक्शन सीन – पठान फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है, जिसमें वो एक हैंड लॉन्चर के द्वारा एक कार को सीधा निशाना बनाते हुए दिख रहे हैं।

Pathaan Trailer Action Movie Scenes
Pathaan Trailer Action Movie Scenes

2. एक्शन सीन – इस सीन में आउटफिट एक्स के भारत को टारगेट बनाए जाने के बाद ट्रेलर में पठान यानी किंग खान की एंट्री होती है, जहां पर शाहरुख़ खान एक चलती हुई ट्रेन में जबरदस्त फाइट सीक्वेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ में दुश्मनों की भी जमकर धुलाई कर रहे हैं।

Pathaan Trailer Action Movie Scenes
Pathaan Trailer Action Movie Scenes

3. एक्शन सीन – फिल्म में पठान की एंट्री के बाद ट्रेलर में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है, जो अपने आप को पठान की तरह सोल्जर बता रही हैं और अपने मिशन के बीच में बाधा बनकर आने वाले लोगों के साथ फाइट करती हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद वह किंग खान (पठान) को अपने साथ अपना मिशन पूरा करने के लिए भी ऑफर दे रही हैं।

Pathaan Trailer Action Movie Scenes
Pathaan Trailer Action Movie Scenes

4. एक्शन सीन – पठान मूवी ट्रेलर में वैसे तो फुल एक्शन की भरमार है, लेकिन हम आपको पठान मूवी के ट्रेलर के चौथे एक्शन सीन के रूप में एक ऐसे सीन के बताने जा रहे है। जिसमें किंग खान और साथ में दीपिका पादुकोण दो मिशन को पूरा करने के लिए एक हवाई जहाज के द्वारा एक बिल्डिंग पर अटैक करते हैं।

Pathaan Trailer Action Movie Scenes
Pathaan Trailer Action Movie Scenes

5. एक्शन सीन – Patham Movie Trailer में पांचवें सीन के अंदर पठान और आउटफिट एक्स के आतंकी के बीच एक जोरदार एक्शन फाइट देखने को मिल रहा है, जहां पर दोनों ही अपने-अपने मिशन के लिए अपनी जान दाव पर लगा रहे हैं और एक-दूसरे पर अंधाधुंध गोलियों की फायरिंग कर रहे हैं।

आगे चलकर आखिर में दोनों के बीच एक जोरदार फाइट सीक्वल में होता हुआ दिख रहे हैं, जिसके अंदर पठान आतंकी को धूल चटाकर अपना मिशन पूरा करता हुआ नजर आ रहा हैं।

किस दिन दिखेगा शाहरख खान का एक्शन सीन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि किंग खान यानि की शाहरुख खान की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान तक़रीबन 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by it’s me (@its_bul123)

इस पठान फिल्म में शाहरुख खान एक गुप्त एजेंट की भूमिका निभाते हुए सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, और जॉन अब्राहम ग्रे अवतार में देखने को मिलेगा। कुछ दिनों पहले पठान फिल्म के एक सॉन्ग बेशरम रंग के कॉस्ट्यूम को लेकर बहुत ही विवाद हुआ था। और पठान फिल्म से इस बेशर्म रंग सांग को हटाने की भी मांग की गई थी।