Contents
Pathaan 2023 Review: पठान की बेहतरीन सफलता का खास कारण क्या है
Pathaan 2023 Review: आज की हमारी न्यूज़ बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान, शाहरुख़ खान की आने वाली Upcoming Movie Pathaan के बारे में होने वाली है। पठान मूवी की सफलता का खास कारण क्या है। अगर आप Pathaan 2023 Review को अच्छे से पढ़ेंगे तो मूवी के खास कारण को अच्छे से समझ पाओगे।
Pathaan Movie Review बॉलीवुड किंग खान की अपकमिंग मूवी पठान का ट्रेलर (Pathaan Trailer Review) देख कर कहानी को समझना मुश्किल काम नहीं है। बतादे की एक टेररिस्ट गैंग है जिसका कोई उद्देश्य नहीं है और पैसे कमाने के लिए वह यहां-वहां हमला करता रहता है और अब जिसके निशाने पर अब भारत आ जाता है।
Pathaan Official Trailer | Shahrukh Khan | Deepika Padukone | John Abraham | Pathan Trailer
इसका सरगना अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) है। और उससे टकराने का दम पठान (Pathaan 2023 Review) के पास है जो कि एक सोल्जर के रूप में अभिनय करता है। यह किरदार बॉलीवुड के शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने निभाया है। उसके बाद एक टीम बन जाती है जब शाहरुख (Shah Rukh Khan) से दीपिका (Deepika Padukone) आ मिलती है।
कहानी (Pathaan 2023 Review) सामान्य है जिसे एक्शन और ग्लैमर के सहारे देखने के लायक बनाने की कोशिश निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बहुत अच्छी की है। किस तरह से जॉन (John Abraham) से शाहरुख (Shah Rukh Khan) पार पाते हैं और यही खास वजह है पठान मूवी की सफलता की।
- इसे भी पढ़े – पठान मूवी के बारे में कुछ रोचक (अहम) जानकारियाँ
एक्शन मूवी (Pathaan 2023 Review) में बहुत ही बोलबाला है और बहुत लंबे समय के बाद रोमांस के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पठान मूवी में एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। किंग खान को एक्शन करते देखना रोचक है क्योंकि इस तरह की भूमिकाओं में भी वे भावनाओं का ज्वार ला देते हैं।
इस पठान मूवी में जमीन से आसमान तक और सड़क से लेकर बर्फीले पहाड़ों तक जॉन और शाहरुख (Shah Rukh Khan) चोर-पुलिस का खेल खेलते हुए दिखाई दिए हैं। हवाई जहाज, हेलिकाप्टर, कार और बाइक पर एक-दूसरे का पीछा करते नजर आए हैं। साथ में विदेशी भूमि पर ये एक्शन सीन देखना लुभावना है।
View this post on Instagram
पठान 2023 ट्रेलर (Pathaan 2023 Review) देख पता चलता है कि इस मूवी के निर्माता ने फिल्म पर जमकर पैसा बहाया है। इसलिए कलाकार गुड लुकिंग में नजर आ रहे हैं। चाहे वे विलेन बने जॉन हों, या फिर एक्शन के किंग हीरो शाहरुख (Shah Rukh Khan) हों या हीरोइन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हों।
इस पठान मूवी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने देह प्रदर्शन किया है जो जॉन अब्राहिम (John Abraham) भी पीछे नहीं हैं। इनकी सहायता के लिए अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया और अभिनेता आशुतोष राणा जैसे जोरदार कलाकार भी देखने को नजर आएंगे।
पठान मूवी में देश प्रेम का तड़का भी लगाया गया है। इस फिल्म में विलेन भारत देश को खत्म करना चाहता है और सोल्जर का यह जज्बा है कि सोल्जर यह कभी नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया है लेकिन यह पूछता जरूर है कि देश के लिए उसने क्या किया है। इस मूवी में एक खास बात है कि वर्तमान में देश प्रेम की चल रही लहर पर भी सवार होने की बहुत कोशिश की गई है।
- इसे भी देखे – बजरंगी भाईजान की मुन्नी कैसी दिखती है आज, बदला पूरा लुक
पठान मूवी में एक्शन (Pathaan Trailer Review) तो जोरदार लग रहा है और यहां पर सिद्धार्थ आनंद ने अच्छा स्कोर किया है। पठान मूवी स्क्रिप्ट में वे थोड़ी मार खा जाते हैं, पठान फिल्म में इस कमजोरी पर उन्होंने कितना काबू किया है यह जानना बहुत ही दिलचस्प रहेगा।
दरअसल मे एक्शन फिल्म का जैसा धमाकेदार ट्रेलर (Pathaan 2023 Review) होना चाहिए उस कसौटी पर पठान मूवी 2023 का ट्रेलर खरा उतरता है। और ये जहा तक संभव हो सके बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
[…] […]
[…] पठान की बेहतरीन सफलता का खास कारण क्या… […]