Human Season 2

Human Season 2 में नजर आएगा एक और मेडिकल स्कैम, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Human Season 2 आज की हमारी ये जानकारी मेडिकल-थ्रिलर वेब सीरीज Human Season 2 के बारे में होने वाली है। जिसमे मेडिकल साइंस की दुनिया से एक और नए स्कैम को सामने लाएगा।

सन 2022 के शुरूआती दिनों में रिलीज हुई मेडिकल-थ्रिलर वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ को आज लगभग 1 साल पूरा हो गया। दर्शको ने इस सीरीज को खूब पसंद किया गया था। इस सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अभिनेत्री शेफाली शाह को अवॉर्ड भी मिला था।

इस सीरीज के 1 साल पूरे होने पर इसके डायरेक्टर विपुल डी शाह ने बताया कि Human Season 2 किस मुद्दे पर आधारित होगा। Human Season 1 में फार्मास्युटिकल दवाईयों के गैर-कानूनी और अमानवीय तरीके ह्यूमन ट्रायल्स पर बहुत ही फोकस किया गया था। डायरेक्टर विपुल ने कहा कि इसका दूसरा सीजन मेडिकल साइंस की दुनिया से एक और नए घोटाले को सामने लाएगा।

Human Season 2
Human Season 2

डायरेक्टर विपुल डी शाह ने पहले सीजन के बारे में बताते हुए कहा कि Human Season 2 शो की यात्रा बहुत सारी शंकाओं से भरी हुई थी। और यह लोगों के लिए उम्मीदों से भी काफी आगे है, इस कहानी को लेकर उनका दृढ़ विश्वास है। उन्होंने बताया, की “एक अच्छी स्टोरी के चलते ‘ह्यूमन’ को लेकर मेरा विश्वास बहुत ही मजबूत है। जब मैं इस सीरीज को बना रहा था तो बहुत सारे लोग मुझसे सवाल कर रहे थे। बहुत सारे लोगों ने मुझे यह भी बताया कि आमतौर पर वे मुझे ह्यूमन जैसे शो के निर्देशन से नहीं जोड़ते हैं.”

विपुल डी शाह ने बताया की, “उन्हें ऐसा लगता है कि यह मेरी तरह का कंटेंट नहीं है, और मैं बहुत ही खुश हूं कि सभी प्लेटफॉर्म पर, हर तरह के दर्शकों के बीच, शो ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। ” इस शो को मिली प्रतिक्रिया पर अपने विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा की, “यह साल 2023 में आईएमडीबी पर सबसे ज्यागा रेटिंग वाले शो में से एक है। इससे हमारा कॉन्फिडेंस और भी बढ़ा है।”

डायरेक्टर विपुल डी शाह ने ‘ह्यूमन’ के दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि Human Season 2 मेडिकल की दुनिया में एक नए स्कैम को सामने लाएगी। लेकिन यह फिर से बहुत फैक्चुअल होगा, यह रिसर्च बेस्ड होगा, परन्तु सबसे जरुरी बात यह है कि हमारे पास एक बेहतरीन स्क्रिप्ट होनी चाहिए। ”

इसे भी देखें :

  1. समुन्दर किनारे मिस्ट्री मैन के पास खड़ी नजर आई लुआन्न डी लेसेप्स
  2. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अभिनेता का निधन
  3. अफेयर के होने दौरान भी जी रहीं गुमनाम सी जिंदगी
  4. सुपरस्टार चिरंजीवी मास एंटरटेनर के साथ एक बार फिर से फॉर्म में लौटे
  5. कॉमिडी, एक्शन और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो है विजय की वारिसु
  6. अर्जुन और तब्बू की ‘कुत्ते’ मूवी का जाने कलेक्शन और बजट
  7. हर प्रकार की कोई भी नई मूवी रिलीज के दिन ही डाउनलोड करे
  8. ईशा की रिवीलिंग ड्रेस की फोटोज देख फैंस हुए मदहोश
  9. नर्व की बीमारी से हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स जूझ रही हैं
  10. फिल्मी दुनिया में ही नहीं रियल में भी बहुत बोल्ड हैं ईशा गुप्ता
One thought on “Human Season 2 में नजर आएगा एक और मेडिकल स्कैम, डायरेक्टर ने किया खुलासा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *