Hollywood singer Britney Spears

नर्व की बीमारी से हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स जूझ रही हैं

हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों बीमारी से जूझ रही है। ये जानकारी हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताई है।

बतादे की हॉलीवुड स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वायरल शेयर किया था जिसमे उसने एक बहुत ही गंभीर बात का खुलासा किया है। ब्रिटनी स्पीयर्स ने इस चौंकाने वाला खुलासे को एक डांस वीडियो के तहत किया है।

दरअसल कुछ समय पहले ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया कैप्शन में लिखा था कि वह आज भी नर्व डैमेज की समस्या से जूझ रही हैं। और वो इससे लड़ भी रही है। उसने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है।

बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स को यह नर्व डैमेज की समस्या बॉडी के दाहिने हिस्से में हुई है। ब्रिटनी अपनी हेल्थ का अपडेट देते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, की “मैं इस वक्त डांस कर रही हूं। लेकिन मेरी बॉडी के राइट साइड का नर्व डैमेज हो चूका है। और मुझे ये लगता है कि भगवान के अलावा मेरी इस समस्या का इसका इलाज और कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया की नर्व डैमेज तब होता है, जब आपके ब्रेन के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाती।

ब्रिटनी स्पीयर्स ने आगे कैप्शन में लिखा, “जिसके कारन आपका ब्रेन तक़रीबन बंद हो जाता है। नर्व डैमेज के कारण आपके शरीर के कुछ महत्वपूर्ण पार्ट्स सुन्न पड़ने लगते हैं।” ब्रिटनी ने अपने पोस्ट में आगे और लिखा कि नर्व डैमेज के कारण वह हफ्ते में लगभग 3 बार अपने बेड पर उठती हैं और उनके हाथो में पूरी तरह सुन चढ़ जाती है जिसके बाद वो काम करने बंद हो जाते है। जब सुन ख़त्म होती ही तब उनके हाथ काम करने में सक्ष्म होते है।

ब्रिटनी स्पीयर्स ने बताया, “नर्वस बहुत छोटे होते है और जब दर्द होता है तो ऐसा महशुस होता है कि मेरे शरीर के सीधे हिस्से में गर्दन पर कोई सुइयां चुभा रहा हो, इस के कारण मेरी कनौती में सबसे ज्यादा दर्द होता है। जो असहनीय है। बस अब तो सिर्फ भगवान् पर ही विश्वास है।

इसे भी देखें :

  1. राम चरण ने बताया गाना शूट करने में लगे थे 65 दिन
  2. आरआरआर के ‘नाटू-नाटू’ गाने को मिला सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग का खिताब
  3. बेला हदीद ने बरपाया सर्दी में कहर, प्रिंटेड बिकिनी में बोल्ड फोटोशूट
  4. किंग खान बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर, कितनी कितने हज़ार करोड़ की है इनकी संपत्ति
  5. पठान मूवी के बारे में कुछ रोचक (अहम) जानकारियाँ
  6. पठान की बेहतरीन सफलता का खास कारण क्या है
  7. हर प्रकार की कोई भी नई मूवी रिलीज के दिन ही डाउनलोड करे
  8. तापसी पन्नू की नई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का पोस्टर हुआ रिलीज
  9. लैदर पैंट में बोल्ड दिखीं एक्ट्रेस किम कार्दशियन, शेयर की नाइट आउट की तस्वीरें
  10. ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में हिना खान ने इस तरह दिए पोज
4 thoughts on “नर्व की बीमारी से हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स जूझ रही हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *