Contents
Harshaali Malhotra News: ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी कैसी दिखती है आज, बदला पूरा लुक
Harshaali Malhotra News: आज की हमारी ये न्यूज़ Harshaali Malhotra यानि की ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी के बारे मे है। आज हम जानेंगे की ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी आज कितनी बड़ी हो गई है, आज वो कैसी दिखती है और अभी वो क्या करती है। पूरी जानकारी के लिए Harshaali Malhotra News को पूरा पढ़े।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) में अभिनय कर चुकीं मुन्नी अब बड़ी हो गई हैं। इस फिल्म में मुन्नी (Harshaali Malhotra) की मासूमियत और हाथ उठाकर अपनी बात रखने का अंदाज हर किसी को काफी पसंद आया था।
- इसे भी देखें – केजीएफ स्टार यश (नवीन कुमार गौड़ा) फैमिली परिचय हिंदी में
बतादे की ‘बजरंगी भाईजान’ में रिलीज़ के बाद अगर किसी के बारे में सबसे ज्यादा बात हुई है, तो वो हैं मुन्नी यानी (Harshaali Malhotra) हर्षाली मल्होत्रा।
हर्षाली ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ हाल ही में ली हुई कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर बहुत ही वायरल हो रही हैं और लोग इन तस्वीरों को देखकर हैरान हो रहे है की ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी आज इतनी बड़ी हो गई है। और बजरंगी भाईजान में मासूम सी दिखने वाली मुन्नी आज ऐसी दिखती है।
बजरंगी भाईजान फेमस हर्षाली मल्होत्रा का जन्म 2008 में हुआ था। बजरंगी भाईजान मूवी की रिलीज के समय उनकी उम्र केवल 7 साल की ही थी। ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी अब लगभग 14 साल की हो चुकी हैं। इन सात साल में उनके लुक में भी बहुत ज्यादा बदलाव आया है।
जिस समय मुन्नी फिल्म की शूटिंग कर रही थी उस समय वह तक़रीबन 7 साल की थीं। लेकिन अगर आज की बात की जाये तो सलमान खान की मुन्नी बहुत ही स्टाइलिश हो गई हैं, और वो सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव भी रहती हैं।

Harshaali Malhotra News: हर्षाली मल्होत्रा ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म से पहले भी बहुत सारे टीवी सीरियल्स में अभिनय कर चुकी हैं। इन सीरियल्स में ‘कुबूल है’, ‘लौट आओ तृषा’ और ‘सावधान इंडिया’ भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक हर्षाली मल्होत्रा जल्द ही ‘नास्तिक’ फिल्म में भी नजर आ सकती हैं।
- इसे भी पढ़े – पठान मूवी के बारे में कुछ रोचक (अहम) जानकारियाँ
बजरंगी भाईजान मूवी के बाद हर्षाली मल्होत्रा ने किसी और फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन अब वो नास्तिक फिल्म में अभिनय करने वाली है और ये इसकी दूसरी फिल्म होगी। जो सात साल बाद एक बार फिर से फिल्म में अभिनय करती नजर आएगी।
‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के लिए हर्षाली मल्होत्रा की बहुत तारीफ हुई थी। इसके साथ ही स्क्रीन उन्होंने अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भी जीता था।
इस ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म को कबीर सिंह ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के अंदर सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा के साथ करीना कपूर खान अभिनेत्री भी थीं।

Bajrangi Bhaijaan Movie Reviews | बजरंगी भाईजान मूवी समीक्षा
ये फिल्म भारत और पकिस्तान के बीच की दूरियों को ख़त्म करने के लिए बनाई गई थी। इस फिल्म के अंदर दर्शाया गया है की कसी तरह मुन्नी अपनी माँ से बछड जाती है और इसके बाद वो सलमान खान को मिल जाती है।
फिर उसको पता चलता है की मुन्नी पाकिस्तान से है और फिर सलमान खान कैसे मुन्नी को पकिस्तान लेकर जाता है और इसको पकिस्तान छोड़ने में किन किन कठिनाइयों का उसे सामना करना पड़ता है, ये दिखाया जाता है।
किस तरह से मुन्नी को उसके परिवार तक पहुंचाया जाता है और कैसे मुन्नी अपने माँ को पहचानती है। दोस्तों अगर हम इस तरह से ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी (Harshaali Malhotra News) को बतादेंगे तो आप इस फिल्म को देखोगे कैसे। मतलब इस की पूरी जानकारी के लिए आप Harshaali Malhotra News: ‘बजरंगी भाईजान’ को पूरा देखे।
[…] इसे भी देखे – बजरंगी भाईजान की मुन्नी कैसी दिखती है … […]