Contents
Bholaa Movie News: अजय देवगन फिल्म ‘भोला’, की शूटिंग हुई खत्म, 30 मार्च को रिलीज होगी
Bholaa Movie News: आज के बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू की नई मूवी ‘भोला’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। और ये भी बताया जा रहा है की भोला मूवी 30 मार्च तक रिलीज़ होने की संभावना है।
इस फिल्म के रैप अप की घोषणा, ‘भोला’ मूवी के मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर गुरुवार को दी है। मेकर्स ने ये भी बताया कि फिल्म भोला अब अपने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म “यू, मी और हम” (2008), “शिवाय” (2016), और “रनवे 34” (2022) को डायरेक्ट करने के बाद, ‘भोला’ बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की एक डायरेक्टर के रूप में ये चौथी फिल्म है।
BHOLAA Movie Trailer | Ajay Devgan | Tabu
फिल्म के टी-सीरीज समेत हैं 4 मेकर्स
Bholaa Movie News: जानकारी के लिए बतादे की टी-सीरीज ने गुरुवार को अपने आफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “भोला मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।
- इसे भी पढ़े – पठान मूवी के बारे में कुछ रोचक (अहम) जानकारियाँ
याद रखें, की थिएटर्स में हमारे पास 30 मार्च की तारीख है।” इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट टी-सीरीज फिल्म्स, और ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने किया है।
View this post on Instagram
Bholaa Movie News: भोला तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक है
फिल्म “भोला” तमिल की एक पॉपुलर फिल्म “कैथी” का हिंदी रीमेक है, और “कैथी” तमिल मूवी के राइटर और डायरेक्टर लोकेश कनगराज है।
इस फिल्म की पूरी कहानी एक कैदी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जो की जेल से छूटने के बाद अपनी बेटी से मिलने जाता है, लेकिन इसके दौरान वो पुलिस और ड्रग माफिया के बीच फंस जाता है।
- इसे भी देखे – बजरंगी भाईजान की मुन्नी कैसी दिखती है आज, बदला पूरा लुक
- इसे भी देखे – केजीएफ स्टार यश (नवीन कुमार गौड़ा) फैमिली परिचय हिंदी में
[…] […]
[…] […]
[…] […]