Contents
Ayesha Jhulka Life: आएशा जुल्का अफेयर के होने दौरान भी जी रहीं गुमनाम सी जिंदगी
Ayesha Jhulka Life: आएशा जुल्का बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी और बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री है। लेकिन आज वो एक गुमनाम सी ज़िंदगी जी रही है तो इसकी क्या वजह है आएशा जुल्का ने क्यों बनाई फिल्म इंडस्ट्री से दूरिया। इसे पूरा पढ़े सब जान जाएंगे।
अभिनेत्री आएशा जुल्का फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ रिलीज़ के बाद ऐसी पॉपुलर हुईं कि वे फिल्म मेकर्स की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस बन गईं थी। फिल्म निर्माताओं ने अभिनेत्री आएशा जुल्का को सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे टॉप एक्टर्स के साथ कास्ट किया था।
लेकिन कुछ समय पश्चात् आएशा जुल्का की जिंदगी में फिर से एक ऐसा दौर आया इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाना जरूरी समझा। एक्ट्रेस आएशा जुल्का की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ था कि वे बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ने पर मजबूर हो गईं?
Ayesha Jhulka Life – एक्ट्रेस आएशा जुल्का को दर्शकों ने ‘खिलाड़ी’, ‘कुर्बान’ और ‘दलाल’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में बहुत पसंद किया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दौर में उनकी मौजूदगी फिल्मों में एक ताजगी लेकर आई थी। लेकिन फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी के भी बहुत खूब चर्चे होते थे।

अगर खबरों की मानें, तो अभिनेत्री आएशा जुल्का अक्षय कुमार को बहुत पसंद करती थीं और उन्हें लेकर वो बहुत सीरियस भी थीं। आएशा जुल्का और अक्षय कुमार की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री ने पर्दे पर भी बहुत अच्छा रंग दिखाया। उन्हें अक्षय के साथ ‘दिल की बाजी’, ‘जय किशन’ और ‘वक्त हमारा है’ जैसी बहुत सारी फिल्मों में देखा गया। बताया जाता है कि आएशा, अक्षय को लेकर बहुत ज्यादा ही पजेसिव थीं, जिससे उनके रिश्ते में भी दरार आ गई।
Ayesha Jhulka Life – अभिनेता अक्षय कुमार से अलग होने के पश्चात् आएशा जुल्का का नाम अभिनेता नाना पाटेकर से जुड़ा, पर उनका ये रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाया और बीच में टूट गया। निजी जिंदगी के साथ-साथ आएशा जुल्का का करियर भी डांवाडोल होने लगा।
ऐसे में, एक्ट्रेस आएशा जुल्का ने जिंदगी को एक नया मोड़ देना जरूरी लगा। और फिर उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी करके अपना घर बसा लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 साल की आएशा जुल्का अब मुंबई को छोड़कर गोवा में रहती हैं, जहां पर आएशा जुल्का का खुद का एक रेस्तरां भी है। और वो अब वो अपनी लाइफ में खुश है। (Ayesha Jhulka Life)
इसे भी देखें :
- सुपरस्टार चिरंजीवी मास एंटरटेनर के साथ एक बार फिर से फॉर्म में लौटे
- कॉमिडी, एक्शन और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो है विजय की वारिसु
- अर्जुन और तब्बू की ‘कुत्ते’ मूवी का जाने कलेक्शन और बजट
- हर प्रकार की कोई भी नई मूवी रिलीज के दिन ही डाउनलोड करे
- ईशा की रिवीलिंग ड्रेस की फोटोज देख फैंस हुए मदहोश
- नर्व की बीमारी से हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स जूझ रही हैं
- फिल्मी दुनिया में ही नहीं रियल में भी बहुत बोल्ड हैं ईशा गुप्ता
- बेला हदीद ने बरपाया सर्दी में कहर, प्रिंटेड बिकिनी में बोल्ड फोटोशूट
- किंग खान बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर, कितनी कितने हज़ार करोड़ की है इनकी संपत्ति
- पठान मूवी के बारे में कुछ रोचक (अहम) जानकारियाँ
[…] […]
[…] […]